logo

Bihar Board Exam 2025 : एडमिट कार्ड खोने पर भी मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका, ये बनाया गया है नियम

bseb.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजन होगा। इसके साथ ही मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। इसे लेकर बोर्ड ने इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 10 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं, जो 20 जनवरी तक चलेगी। जबकि मैट्रिक के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 21 जनवरी से 23 जनवरी तक होंगे।इस बार बिहार बोर्ड ने एक अहम निर्णय लिया है। इसके तहत अगर कोई छात्र अपना एडमिट कार्ड खो देता है या भूलवश परीक्षा केंद्र पर नहीं लाता है। तो उसे परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने एक विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत परीक्षा केंद्र पर छात्र की पहचान उपस्थिति पत्रक में स्कैन की गई उसकी फोटो और रोल शीट के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा अगर जरूरी हुआ तो परीक्षा केंद्र के अधिकारी छात्र से स्कूल आईडी कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र भी मांग सकते हैं। 

हालांकि, बिहार बोर्ड की यह पहल छात्रों के लिए राहत का कारण बनेगी। क्योंकि इससे वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड का यह कदम छात्रों को समान अवसर प्रदान करने और उन्हें मानसिक तनाव से बचाने के लिए उठाया गया है।

Tags - Bihar Board Exam 2025 Bihar Board Relief for Students Intermediate & Matric Exam Education News Bihar News Latest News Breaking News